Feb 28, 2016

राजस्थान मे दिखता है राजपूतों की एकता

 राजस्थान ही एक बचा है जहां राजपूतों की एकता दिखती है। अगर आप उत्तर प्रदेश को देखे तो पाएंगे की राजपूत एक दूसरे को दबाने मे लगे रहते हैं वही अगर आप राजस्थान मे कोई काम कर रहे हों  तो सामने वाला राजपूत हो और आप भी तो वो आपको ही अपने काम के लिए चूनेगा वहीं उत्तर प्रदेश मे अगर पता चल जाए तो आपको हटाने के लिए या नुकशान करने के लिए पूरा दम लगा देगा और एसा लगेगा जैसे दो पुराने दूसमन मिल गए हों दोनो ही पुरी तरह से दुसमनी नीभाते हैं।

अगर आप सोच रहे हों की मै राजस्थान से हूं तो बता दूं की मै उत्तर प्रदेश का ही हूं।

राजस्थान को देखकर मैने यही सीखा है की आगे से राजपूत हो सामनेवाला तो जीतोड मदद करना चाहीए उसका।

जयपूर की बात है जब एक राजसाही खानदान के राजपूत को पता चला की राजपूत को कान्ट्रैक्ट दे रहे हैं जो महंगा था फिर भी राजपूत को ही चूना एसे ही कई अनूभव वहां से मीला।

ऐसा नही है कि सभी एक जैसे हों पर हमे एक दुसरे से सीखना चाहीए और अगर वो  अच्छा हो उसे अपनाना चाहीए।



0 comments:

Post a Comment

कमेंट देने के लिये आपको बहुत बहुत धन्यवाद!