ये सिर्फ पेज बनाने, स्क्रिप्ट चलाने के ही काम नही आता आप ईसमे FTP,PHP,MySQL,Apache आदी सभी सिख सकते हैं वो भी अपने कंप्युटर मे।
Direct Tutorial
पहले आपको XAMPP यहां क्लिक कर के डाउन्लोड करना होगा।
- 32Bit के विन्डोज एक्स-पी प्रयोगकर्ता यहां क्लिक कर के XAMPP डाउन्लोड कर सकते है।
- अन्य कंप्युटर Configuration के लिये यहां से डाउन्लोड कर सकते हैं।
डाउन्लोड होने के बाद आप ईस साफ्टवेयर को जहां भी डालना चाहते हैं वहां एक फोल्डर बना लें जैसे मै ईसे यहां डालने जा रहा हूं
C:\server
अब XAMPP को रन करें और ईन्स्टालेसन डायरेक्ट्री डालें और ईन्सटाल पर क्लिक कर दें।
स्क्रिन साट:
अब ईंतजार करें ईस्टालेसन पूरा होने का।
अबर आपके कंप्युटर मे पहले से ही y लिखे आ रहा है तो आपको y दबाने कि जरूरत नही है बस सिधे एन्टर दबा दें।
1. अगर y पहले से ही लिखा है तो एन्टर दबा दें
2. फिर एन्टर दबा दें
3. फिर एन्टर दबाएं और फिर पूछेगा की Press (Return) to continue - एन्टर दबा दें।
और एक बार फिर यही कहेगा की Press (Return) to continue - एन्टर दबा दें।
अब आपको "1" दबा कर एन्टर दबाना है।
ईन्सटालेशन पूरा हो गया पर अब आपको ईसको चलाना बता दूं ताकी आप ईसमे MySQL आदी सभी आसानी से बना सकें और उसका पूरी तरह से प्रयोग कर सकें।
आपको एक कंट्रोल पैनल दिख रहा होगा - अगर नही खूला है तो डेस्कटाप पर एक्जेम्प का सार्टकट आईकन होगा उसपर क्लिक कर के एक्जेम्प को खोलें।
अब सबसे पहले आपको Apache के Modules के निचे Svc पर क्लिक कर के फिर उसके साईड मे "Start" पर भी क्लिक करना है और हां ईनपर क्लिक करने के बाद आपको कूछ देर तक ईंतजार करना पड सकता है।
अब MySQL के सामने Start पर क्लिक कर दें। जब दोनो Apache और MySQL पर "Running" लिखा होगा तो समझीये सब ठिक है।
Screenshot:
अब आपके कंप्युटर के सर्वर का दो एड्रेस है। आप ईसे अपने कंप्युटर पर खोल सकते हैं।
http://127.0.0.1
http://localhost
http://localhost
या SSL वाला एड्रेस(अगर SSL प्रयोग करना हो तब)
https://127.0.0.1
https://localhost
https://localhost
Update: आप मेरा अगला पोस्ट PHP, MySQL का पोस्ट यहां क्लिक कर के पढ सकते हैं।
4 comments:
कुन्नु जी बढ़िया जानकारी दिये हो |
इसके अलावा wampserver इन्स्टाल करके भी काम चलाया जा सकता है उसमे भी सब कुछ होता है पर उसे अपनी वेब साईट कंप्यूटर में ट्राई करने के काम ही लिया सकता है |
विंडो एक्सपी में iss भी इन्स्टाल कर वेब सर्वर बनाया जा सकता है | उबुन्टू में भी webmin इन्स्टाल कर अपने कंप्यूटर को वेब सेवर बनाया जा सकता है वेबमिन तो cpanel जितना काम कर सकता है | मैंने वेब मीन इन्स्टाल कर देखा था अपने कंप्यूटर में इन्स्टाल की हुई साईट तो बड़े मजे से खुलती है पर dns आदि में कॉन्फ़िगर नहीं कर पाया |
अगली पोस्ट का इंतजार रहेगा
अच्छी जानकारी दे रहें हैं आप.
- सुलभ
कुन्नू भाई आपने एक बहुत ही महत्वपूण जानकारी दी है । बहुत उपयोगी इतनी कि उसके आगे धन्यवाद का शब्द छोटा है । बताएं कि यदि अपने कम्प्यूटर को लेन का वेब सर्वर बनाना चाहते हैं । अर्थात लेन के कम्ष्पूटर मेन कम्प्यूटर की वेब साइट को एक्सेस कर सकें तो । इस पोर्टेबल वेब सर्वर में अपनी वेब साइट किस फोल्डर में रखनी है । क्योंकि पहले तो हम सी ड्राइव के अंदर डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू फोल्डर में रखते थे । इसमें कुछ समझ नहीं आ रहा कि कहां पर रखा जाएं ।
मेरा अगला पोस्ट पढ लें उसमे बताया है की कहां फाईल डालना है, कैसे mysql एकाउंट बनाना है और कैसे phpMyAdmin का प्रयोग करना है।
यहां http://www.kunnu.net/2009/11/2-mysql-php.html
Post a Comment
कमेंट देने के लिये आपको बहुत बहुत धन्यवाद!