Nov 27, 2009

अपने कंप्युटर को सर्वर मे बदलें(पार्ट 2) - mysql - php कैसे चलाएं?

मैने पिछले पोस्ट मे बताया था की कैसे XAMPP ईंस्टाल करते हैं और अब MySQL, डाटाबेस बनाना और उसका प्रयोग कैसे करना है वो बताने जा रहा हूं।


पहले "XAMPP Control Panel" को ओपन करें और Apache के साईड मे Modules लिखा होगा उसके निचे Svc लिखा होगा उसपर क्लिक कर के ओके करना है।  फिर अपाची को स्टार्ट करना है और MySQL को भी।


स्क्रिन साट:






अब अपना ब्राउजर खोलीये और उसमे localhost टाईप कर के एन्टर दबा दें।

अगर आपको xampp का पेज दिखता है तो ठिक है फिर आप
ये लिंक अपने ब्राउजर मे खोलीये
http://localhost/security/xamppsecurity.php

अब उसमे आपको MySQL SuperUser: का पास्वर्ड सेट करना है।
New password: root
Repeat the new password: root


screenshot:







अब अगर आप पास्वर्ड मे root डालते हैं तो आपका

MySQL का यूजर नेम ये होगा
Username: root
Password: root

अब आपको अपने Xampp डायरेक्ट्री को पास्वर्ड प्रोटेक्टेड बनाना है।
XAMPP DIRECTORY PROTECTION (.htaccess)

उसमे भी पास्वर्ड डाल दें।
 
अब आपका phpMyAdmin पास्वर्ड प्रोटेक्टेड हो गया है।




MySQL कैसे बनाएं?
यहां http://localhost/phpmyadmin/  पर जा कर अपना username और paasword डाल के लागईन कर लें।

username: root और वही पास्वर्ड डालें जो आपने सेट किया था।


अब लागईन होने के बाद Create New Database मे कोई नाम डालीये जैसे मै kunnu डाल रहा हूं।
और अब Create पर क्लिक कर दें।
Screen:



अब आपने MySQL का एकाऊंट भी बना लिया है और डाटाबेस भी।

तो अब आप कोई भी स्क्रिप्ट ईन्स्टाल कर सकते हैं।

आपका एकाऊंट एसा होगा।
host: localhost
user: root
pass: root
database: kunnu


अब आप स्क्रिप्ट कहां डाल सकते हैं, फाईल कहां डालेंगे?
अपने कंप्युटर मे जहां पर भी आपने अपना xampp डाला होगा उसमे जाएं। जैसे मैने यहां डाला है C:\server मे और आपको जाना है htdocs फ़ोल्डर मे। जैसे मै यहां जाउंगा। C:\server\xampp\htdocs और ईस फोल्डर मे जो भी हो उसे डिलीट कर दें और उसमे आप अपना फाईल, स्क्रिप्ट डाल कर चलाईये।

index.php या index.html डालेंगे तो ब्राउजर मे http://localhost  खोलने पर सिधे आपका index पेज दिखेगा।

Nov 23, 2009

अपने कंप्युटर को सर्वर मे कैसे बदलें? - PHP,MySQL सभी कूछ चलेगा।

क्या आप कोई स्क्रिप्ट या साईट अपने कंप्युटर मे ही चलाना चाहते हैं? या कोई साईट बना रहे हैं और उसमे आपको बार बार वो साईट खोल कर देखना पड रहा है की पेज मे क्या बदला है?  अगर हां तो अब टाईम बर्बाद करना बंद करें।

ये सिर्फ पेज बनाने, स्क्रिप्ट चलाने के ही काम नही आता आप ईसमे FTP,PHP,MySQL,Apache आदी सभी सिख सकते हैं वो भी अपने कंप्युटर  मे।




Direct Tutorial

पहले आपको XAMPP यहां क्लिक कर के डाउन्लोड करना होगा।



डाउन्लोड होने के बाद आप ईस साफ्टवेयर को जहां भी डालना चाहते हैं वहां एक फोल्डर बना लें जैसे मै ईसे यहां  डालने जा रहा हूं
C:\server



अब XAMPP को रन करें और ईन्स्टालेसन डायरेक्ट्री डालें और ईन्सटाल पर क्लिक कर दें।
स्क्रिन साट:











अब ईंतजार करें ईस्टालेसन पूरा होने का।


DOS खूलेगा और अब आपको प्रशन के जवाब देने हैं। बस आपको मै जसे बता रहा हूं वैसे ही कर दें।


अबर आपके कंप्युटर मे पहले से ही y लिखे आ रहा है तो आपको y दबाने कि जरूरत नही है बस सिधे एन्टर दबा दें।

1.   अगर y पहले से ही लिखा है तो एन्टर दबा दें
2.   फिर एन्टर दबा दें
3.   फिर एन्टर दबाएं और फिर पूछेगा की Press (Return) to continue - एन्टर दबा दें।
और एक बार फिर यही कहेगा की Press (Return) to continue - एन्टर दबा दें।


अब आपको "1"  दबा कर एन्टर दबाना है।




ईन्सटालेशन पूरा हो गया पर अब आपको ईसको चलाना बता दूं ताकी आप ईसमे MySQL आदी सभी आसानी से बना सकें और उसका पूरी तरह से प्रयोग कर सकें।



आपको एक कंट्रोल पैनल दिख रहा होगा - अगर नही खूला है तो डेस्कटाप पर एक्जेम्प का सार्टकट आईकन होगा उसपर क्लिक कर के एक्जेम्प को खोलें।


अब सबसे पहले आपको Apache के Modules के निचे Svc पर क्लिक कर  के फिर  उसके साईड मे "Start" पर भी क्लिक करना है और हां ईनपर क्लिक करने के बाद आपको कूछ देर तक ईंतजार करना पड सकता है।


अब MySQL के सामने Start पर क्लिक कर दें। जब दोनो Apache और MySQL पर "Running" लिखा होगा तो समझीये सब ठिक है।
Screenshot:
 






अब आपके कंप्युटर के सर्वर का दो एड्रेस है। आप ईसे अपने कंप्युटर पर खोल सकते हैं।
http://127.0.0.1
http://localhost

या SSL वाला एड्रेस(अगर SSL प्रयोग करना हो तब)
https://127.0.0.1
https://localhost

Update: आप मेरा अगला पोस्ट PHP, MySQL का पोस्ट यहां क्लिक कर के पढ सकते हैं।